रायपुर : छात्रावास में छात्रा का शव मिलने के मामले में जांच की मांग को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्रावास में 24 अगस्त को एक छात्रा का शव मिलने के मामले में एबीवीपी ने सोमवार को उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। शव के पास मिले पदार्थ के अनुसार छात्रा ने कीटनाशक/ जहर जैसे पदार्थों का सेवन किया और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर के सह-प्रभारी अखिल साहू ने बताया कि इस घटना से सभी छात्र-छात्रा बहुत दुखी और सहमे हुए हैं। नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में पिछले कई वर्षों से लगातार छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटना सामने आई है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के नाम पर छात्रों से हजारों रुपये का फाइन लगाना और उनके कैरियर को खत्म करने की धमकी भी छात्रों को लगातार दी जाती है। जिस छात्रा की मौत हुई है उसके ऊपर भी प्रॉक्टोरियल बोर्ड बैठा कर फाइन लिया गया था। मेधावी छात्रा होने के बाद भी उसका एक भी कंपनी में चयन न होना यह दर्शाता है कि उसको कहीं न कहीं परेशान किया गया था।
अखिल साहू ने बताया कि घटना होने के बाद एक पूर्व छात्र ने ई मेल के माध्यम से बताया कि कैसे छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और कैसे वह छात्र भी एक समय में सुसाइड करने की स्थिति में आ गया था। साथ ही पिछले वर्ष युनिवर्सिटी के प्रॉक्टर द्वारा किस प्रकार छात्रों के कैरियर को बर्बाद करने और फर्जी एफआईआर करने की धमकी दी गई थी, वो भी इस पत्र के माध्यम से संलग्न है। अभाविप ने इस घटना में पूर्व जज की अध्यक्षता में वरिष्ठ वकीलों की टीम गठित कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।






