• January 2, 2026

3 साल बाद भूषण कुमार के साथ हुई सोनू निगम की दोस्ती, कभी सिंगर ने कहा था ‘म्यूजिक माफिया’

सोनू निगम और भूषण कुमार ने पुरानी दुश्मनी भुलाकर फिर से काम करने पर राजी हो गए हैं। उनके बीच विवाद तब सामने आया जब 2020 में सोनू निगम ने एक वीडियो पोस्ट कर इंडस्ट्री के ‘म्यूजिक माफिया’ का जिक्र किया।

3 साल बाद भूषण कुमार के साथ हुई सोनू निगम की दोस्ती, कभी सिंगर ने कहा था 'म्यूजिक माफिया'

सोनू निगम और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के बीच फिर से दोस्ती हो गई है। करीब 3 साल पहले सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर भूषण कुमार पर निशाना साधा था। उस वक्त भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने उनका जवाब दिया था। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों ने पुराने विवाद भुला दिए हैं। सोनू निगम ने अपने करियर के कई हिट गाने टी-सीरीज के साथ गाए हैं। जब सिंगर से भूषण कुमार के साथ फिर से दोस्ती के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

जब इस बारे में सोनू निगम से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। आखिर में शांति और प्यार ही कायम रहना चाहिए।’

भूषण कुमार पर साधा था निशाना
साल 2020 में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ‘म्यूजिक माफिया’ का जिक्र किया। उन्होंने नाम तो नहीं लिखा लेकिन माना गया कि उन्होंने भूषण  कुमार की तरफ इशारा किया है। इसके बाद एक अन्य वीडियो में सोनू ने भूषण कुमार का नाम लेते हुए कहा कि ‘गलत इंसाान से पंगा ले लिया है।’ उन्होंने भूषण कुमार पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या उन्हें अबू सलेम और मॉडल अनुपमा कुवर उर्फ मरीना कुवर याद हैं, जिन्होंने भूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जवाब में भूषण की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने एक वीडियो रिलीज कहा कि सोनू अंडरवर्ल्ड से जुड़े थे। उनके करियर को बनाने का श्रेय उनके ससुर गुलशन कुमार को जाता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *