• October 16, 2025

गैंगस्टर खान मुबारक की हरदोई जेल में मौत, छोटा राजन के लिए करता था काम

हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार उसे निमोनिया हुआ था और बीते कई दिनों से जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। अम्बेडकरनगर का रहने वाला खान मुबारक कई बड़े शूटआउट में शामिल रहा है।

अंडरवर्ल्ड डॉन जफ़र सुपारी का छोटा भाई खान मुबारक यूपी के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था। करोड़ों की रंगदारी वसूलने और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में शूटआउट करने में खान मुबारक का नाम सामने आया था। फिलहाल उसका पोस्टमॉर्टेम किया जा रहा है। जिसके बाद मौत की वजह सामने आएगी। बताते चलें कि खान मुबारक ने छोटा राजन के साथ मिलकर गैंग बनाया था। उसने गैंग में रहते हुए राजन के इशारे पर कई शूटआउट को अंजाम दिया था।

खान मुबारक लंबे समय से निमोनिया समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था. अंबेडकरनगर के माफिया खान मुबारक को यूपी एसटीएफ  ने 2017 में गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसके पास से असलहे भी बरामद किए गए थे. उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूलने समेत कई गंभीर धाराओं में तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. उसे प्रशासनिक आधार पर छह मार्च 2020 में लखनऊ जेल से हरदोई जेल ट्रांसफर किया गया था.

बता दें कि अंडरवर्ल्ड में जफर सुपारी यूपी के लड़कों को शूटर्स के तौर पर सप्लाई करता था. काला घोड़ा शूटआउट में जफर सुपारी का नाम आया था.

खान मुबारक यूपी के अंबेडकरनगर का रहने वाला है. उसने पहले हत्या उस समय की थी, जब वह इलाहबाद विश्वविद्यालय का छात्र था. उसके बाद वह अपने भाई जफर सुपारी के पास मुंबई भाग गया था. जफर सुपारी भी छोटा राजन के लिए काम करता था. खान मुबारक की छोटा राजन से पहली बार मुलाकात कराने के बाद से वह छोटा राजन का विश्वासपात्र बन गया और उसके इशारे पर हत्या व रंगदारी जैसे अपराध करने लगा.

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *