फिलीपींस में तूफान ‘कालमेगी’ का कहर: 241 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने देशभर में इमरजेंसी घोषित
नई दिल्ली, 9 नवंबर: फिलीपींस में तूफान ‘कालमेगी’ ने भीषण तबाही मचाई है। 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं और मूसलाधार बारिश ने पूरे देश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आपदा एजेंसी के मुताबिक अब तक 241 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। वहीं, पड़ोसी देश वियतनाम में भी भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। मलबा हटाने और राहत कार्यों में जुटी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं, लेकिन खराब मौसम और टूटे संपर्क मार्ग बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
कालमेगी ने मचाई तबाही, हजारों घर तबाह
तूफान कालमेगी फिलीपींस के मध्य हिस्से में बुधवार रात टकराया था। तेज हवाओं और बारिश ने हजारों घरों को तबाह कर दिया और 3.5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। सबसे अधिक नुकसान सेबू प्रांत में हुआ है, जहां बाढ़ का पानी घटने के बाद सड़कें मलबे से पट गई हैं। कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राहत कार्यों में देरी का कारण टूटी सड़कें और बाधित संचार व्यवस्था है। कई लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह इस साल फिलीपींस में आई सबसे घातक प्राकृतिक आपदा है, जिसने महामारी के बाद देश की आर्थिक स्थिति को और झटका दिया है।
मलबा हटाने और राहत कार्यों में दिक्कतें
फिलीपींस की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है—मलबा हटाना।
वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा अधिकारी रैफी एलेजांद्रो ने बताया, “सबसे पहले हमें मलबा साफ करना होगा ताकि लापता लोगों को खोजा जा सके और राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाई जा सके।”
सरकार ने देशभर में सैन्य बलों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की है ताकि राहत कार्य तेज हो सकें। वहीं, अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों ने भी सहायता भेजनी शुरू कर दी है।
मंगलवार को तूफान के आने से पहले ही दो लाख से अधिक लोगों को शेल्टर होम्स में पहुंचा दिया गया था, लेकिन कई परिवार अब अपने घरों के मलबे से सामान निकालने में जुटे हैं।
नया तूफान मंडरा रहा खतरा, वियतनाम भी अलर्ट पर
हालांकि टाइफून ‘कालमेगी’ (स्थानीय नाम टीनो) अब फिलीपींस के निगरानी क्षेत्र से बाहर निकल चुका है, लेकिन खतरा टला नहीं है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मिंडानाओ के पूर्व में एक और नया तूफान सक्रिय हो रहा है, जो अगले हफ्ते तक देश के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है।
उधर, वियतनाम के जिया लाई प्रांत में भी कालमेगी के प्रभाव से भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।
वियतनाम सरकार ने संभावित निकासी और राहत कार्यों के लिए हजारों सैनिकों की तैनाती की है। साथ ही, दा नांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित आठ हवाई अड्डों पर उड़ानों के प्रभावित होने की संभावना जताई गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह तूफान कई कॉफी उत्पादक क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने की आशंका है।