• October 21, 2025

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा गैंगवार से जुड़ा इनामी हिस्ट्रीशीटर, यूपी में छिपकर रह रहा था आरोपित

 उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा गैंगवार से जुड़ा इनामी हिस्ट्रीशीटर, यूपी में छिपकर रह रहा था आरोपित

गैंगवार से जुड़ा इनामी हिस्ट्रीशीटर आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से इनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हरिद्वार का रहने वाला आरोपित मुजफ्फरनगर में छिपकर रह रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित रोहित राणा के विरुद्ध जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर व गंगनहर में सात अभियोग पंजीकृत है और शातिर हिस्ट्रीशीटर भी है। रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गत 11 मार्च को दूसरे पक्ष पर फायर किया था। इससे गौतम नामक युवक घायल हो गया था। इस संबंध में भगवानपुर थाना पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था, तभी से हिस्ट्रीशीटर रोहित फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया था। आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ ने इनामी हिस्ट्रीशीटर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इनामी हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा (27) पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम करौदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार पुलिस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में पहचान बदल छिपकर रहता था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *