• January 2, 2026

मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

 मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

क्राइम ब्रांच ने सोमवार को मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदाननद ने बताया कि पकड़े गये शातिर अपराधियों में अनस, मोनिस और सारिम है। इन लोगों ने बताया कि कबाड़ के फेरी के काम में ज्यादा फायदा न होने के कारण मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने का काम शुरू कर दिया। इससे उन्हें ज्यादा फायदा होने लगा। गिरोह में उनके अलावा बासिद, भोलू व आरिस निवासीगण मुस्तफाबाद व आबाद निवासी सीलमपुर गिरोह के सक्रिय सदस्य है।

हम सभी दिल्ली एनसीआर में दिन में फेरी करके कबाड़ का काम करतें और जिस मोबाइल टावर से हमको चोरी करनी होती है हम उसे दिन में ही चिन्हित कर लेते हैं। चोरी के माल को बेचने का काम बासिद, भोलू व आरिस करते है जो माल को दिल्ली मुस्तफाबाद मे बेचते है। माल बेचने से जो रुपये मिलते है उसको हम लोग आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं। गाडी का इन्तजाम बासिद करता है इसलिए वह ज्यादा रुपये लेता है। अपने-अपने हिस्से मे आये रुपयो से हम अपने शौक व खर्चे पूरे करते हैं।

अपराधियों ने यह भी बताया कि हम लोगों ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गाजियाबाद, नोएडा दिल्ली एनसीआर मे कई स्थानों पर मोबाइल टावरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी किये हैं। जनवरी माह में नोएडा में मोबाइल टावर से चोरी करते समय पुलिस के मौके पर आ जाने के कारण हमारा साथी आबाद थाना सैक्टर-126 नोएडा (गौतमबुद्धनगर) पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। इसमे अनस व मोनिस मौके से फरार हो गये थे और उस मुकदमें मे वांछित चल रहे है, जिन्हे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *