राजगढ़ःसूने घर से नकदी सहित 93 हजार का माल चोरी, तलाश शुरू
छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरा स्थित सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश 48 हजार रुपए नकद और 45 हजार के चांदी के गहने चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 93 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सेंदरा निवासी जगदीश (40) पुत्र मांगीलाल दांगी ने बताया कि बीती शाम अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर अल्मारी से 48 हजार रुपए नकद और 45 हजार के चांदी के गहने चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 93 हजार रुपए है। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।




