• October 18, 2025

पुष्प वर्षा और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शोभा यात्रा का किया स्वागत

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत के दर्शन,पूजन और भव्य अक्षत कलश यात्रा में बढ़चढ़ कर क्षेत्रवासियों भाग लेते हुए जगह-जगह पुष्प वर्षा और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया और अक्षत कलश के दर्शन लाभ प्राप्त किया।

मंत्री गणेश जोशी ने यात्रा में शामिल होकर पवित्र कलश के दर्शन कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि 500 वर्षो का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को विधिवत राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे। यह देश और प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।

गौरतलब कि श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत के सभी नागरिकों को निमंत्रित किया गया है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया,विष्णु गुप्ता, नंदनी शर्मा, भूपेंद्र कटेत, प्रभा शाह, मेघा भट्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *