• October 15, 2025

एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के लिए स्वागत समिति की बैठक

 एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के लिए स्वागत समिति की बैठक

बेगूसराय में 28 सितम्बर से एक अक्टूबर तक होने वाले ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। राष्ट्रीय सम्मेलन के तैयारी की समीक्षा को लेकर आज रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में स्वागत समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पूर्व सांसद-सह-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन लगातार यहां से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ रहा है। इस लड़ाई में आम छात्रों को एकजुट होने की जरूरत है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के निजीकरण, बाजारीकरण और व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने वाली नीति है।

शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि यह नीति इस देश के गरीबों को शिक्षा से वंचित करेगा। शिक्षा को आडंबर की ओर भेजेगा और देश के शिक्षा के भविष्य को पूरी तरह से अंधकार में डालेगा। इसके लिए सभी लोगों को सामने आना चाहिए। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन में इसको लेकर ना केवल बहस होगी, बल्कि प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे, लड़ाई और तेज होगी।

मौके पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि मैं देखता हूं की ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन लगातार छात्रों के बीच छात्रों के लिए सकारात्मक काम करता है। छात्र संघ का बेगूसराय में राष्ट्रीय सम्मेलन होना छात्र आंदोलन को जिंदा करने का उदाहरण और बेगूसराय के लिए गर्व की बात है। इसलिए इसे सफल बनाने के हम सबों को एकजुट होने की जरूरत है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वागत अध्यक्ष और विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि बेगूसराय में एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इसके लिए बेगूसराय के छात्र नौजवानों ने कमर कस लिया है। स्वागत महासचिव और एआईएसएफ के राज्य सचिव अमीन हमजा ने अभी तक हुए सम्मेलन की तैयारी का रिपोर्ट पेश किया। उसके बाद स्वागत समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से सम्मेलन को सफल बनाने का सुझाव दिया।

बैठक में एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेन्द्र केसरी, जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम अवधेश कुमार, एसके महिला कॉलेज के प्राचार्य विमल कुमार, पूर्व विधायक-सह-भाकपा के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार एवं बीटीएमयू के संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *