नरसिंहगढ़ में 12 को विशाल धर्मसभा, निकलेगी शौर्य जागरण यात्रा
शौर्य जागरण यात्रा को लेकर विहिप बजरंगदल द्वारा 12 सितम्बर मंगलवार शाम को नरसिंहगढ़ के कुंवर चैनसिंह महाराज वीरभूमि पर और रात्रि 8 बजे पीपल चैराहा ब्यावरा पर विशाल धर्मसभा का आयोजन रखा गया है।
मध्य भारत के प्रांत सहमंत्री सुनील शर्मा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू समाज के महापुरुषों, वीर पुरुषों की वीरता-पराक्रम को याद करने साथ ही आज के युवाओं को जागरुक करने के लिए बजरंगदल द्वारा दो शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है, यह यात्रा 12 सितम्बर को नरसिंहगढ़, ब्यावरा पहुंचेगी, जिसे लेकर नरसिंहगढ़ में कुंवर चैनसिंह महाराज वीरभूमि और ब्यावरा के पीपल चैराहा पर रात्रि आठ बजे विशाल धर्मसभा का आयोजन रखा गया है।
शौर्य जागरण यात्रा ब्यावरा से राजगढ़, खुजनेर होकर सीहोर पहुंचेगी। बतादें कि बजरंगदल द्वारा पूर्वजों, हिन्दू शासकों और महान योद्वाओं के पराक्रम और वीरता की याद दिलाने के लिए मध्य भारत प्रांत में दो शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें एक शौर्य जागरण यात्रा 8 सितम्बर को मां ताप्ती के उद्गम स्थल मुल्ताई से प्रारंभ हुई है वहीं दूसरी शौर्य जागरण यात्रा शनिवार 9 सितम्बर को मुरैना जिले से शुरु हो रही है।
मुरैना से प्रारंभ होने वाली शौर्य यात्रा का समापन 14 सितम्बर को ग्वालियर में होगा। वहीं मुलताई से निकल रही शौर्य यात्रा का समापन 17 सितम्बर को भोपाल में होगा। दोनों शौर्य जागरण यात्राएं ढ़ाई हजार किलोमीटर दूरी तय करेंगी। ब्यावरा के पीपल चैराहे पर होने वाली धर्मसभा में बजरंगदल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले मौजूद रहेंगे। विहिप जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला मंत्री हर्ष तोमर ने सर्व हिन्दू समाज से विशाल धर्मसभा में शामिल होने का आग्रह किया है।




