महावीरी झंडा शोभायात्रा से पूर्व विधि व्यवस्था को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

फारबिसगंज में रामायण परिषद की स्थापना को लेकर सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से एक सौ साल से अधिक समय से निकलने वाले महावीरी झंडा शोभायात्रा आगामी रविवार को निकाली जाएगी।शहर में निकलने वाली महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीओ, रोजी कुमारी, डीएसपी खुशरू सिराज सहित अन्य अधिकारियों के अलावा पुलिस बल मौजूद रहे।
आदर्श थाना परिसर से निकली फ्लैग मार्च पटेल चौक, स्टेशन चौक, ज्योति मोड़, सदर रोड,पोस्ट ऑफिस चौक, सुभाष चौक,अस्पताल रोड,छुआपट्टी सहित चौक चौराहे से गुजरते हुए भ्रमण किया। वहीं शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाके में भी फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण और भाईचारगी के साथ शोभायात्रा मिलजुल कर मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस व प्रशासन ने शहरवासियों को इस बात का एहसास करा दिया कि अनुमंडल प्रशासन और पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सभी जगह तैनात रहेगी।
खास बात कि महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस को लेकर पुलिस चौकस है। जहां विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शहरी क्षेत्र के चालीस से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी, जुलूस के समानांतर, आगे व पीछे दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, जवानों को तैनात किए जाने की जानकारी दी है।
इस मौके पर फ्लैग मार्च में एसडीओ रोजी कुमारी, डीएसपी खुशरू सिराज, डीसीएलआर अंकिता सिंह, अपर एसडीओ रणजीत कुमार, नप के ईओ संदीप कुमार, बीडीओ संजय कुमार, सीओ संजीव कुमार, एसएचओ आफताब अहमद, दारोगा राजेश भारती,मसरूर आलम,रौनक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजुद थे।
