• October 15, 2025

जयपुर एयरपोर्ट में पकड़ा गया 3.13 करोड रूपये का सोना

 जयपुर एयरपोर्ट में पकड़ा गया 3.13 करोड रूपये का सोना

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5.15 किलो तस्करी का सोना पकड़ा है। पकडें गए सोने की बाजार कीमत 3.13 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यात्री दुबई से ग्राइंडर मशीन में पेस्ट के रूप में तस्करी का सोना छुपाकर जयपुर लाया था। जहां जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को पकड लिया। सोने का पेस्ट होने के कारण कस्टम विभाग को क्वालिटी क्लियर करने में थोडा समय लगा और पेस्ट सोने से केमिकल निकालने के बाद 5.15 ग्राम सोना निकला। सोना तस्करी कर रहे युवक से पूछताछ में सामने आया कि वह पहले कई बार दुबई आ जा चुका है। हर बार कुछ लोग सामान देकर जयपुर में परिचित को देने के लिए कहते थे। इसमें सोना है उसे पता नही था। पूछताछ करने के बाद शनिवार को तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।

कस्टम विभाग कमिश्नर सुग्रीव मीणा ने बताया कि यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाली फ्लाइट में यात्री के पास तस्करी का सोना है। सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों की चेकिंग की। संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया और किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को अपने पास होने से इनकार कर दिया। कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की। जांच के बाद यात्री के बैग में रखी ग्राइंडर मशीन में कोई गोल वस्तु होने की पुष्टि हुई। यात्री ग्राइंडर मशीन में सोने को पेस्ट के रूप में छुपाकर लाया था, जिसे शुद्ध किया गया। सोने में पेस्ट होने के कारण क्वालिटी क्लियर करने में वक्त लग गया और सोना पेस्ट की क्वालिटी क्लियर करने के बाद 5.15 किलो सोना बरामद हुआ। तस्करी के सोने की कीमत करीब 3.13 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह सीकर जिले का रहने वाला है और दुबई में काम करने के लिए गया था। इससे पहले भी वह कई फेरे दुबई और जयपुर के बीच कर चुका है। दुबई में किसी व्यक्ति ने सामान देकर कहा था कि यह जयपुर में उनके परिचित को दे देना। इसलिए वह सामान लेकर बैग में रख लिया करता था। उसे पहली बार पता चला की इस सामान में सोना है। इसके अलावा दुबई से आने के दौरान जिन लोगों ने उसे सोना दिया। उनको लेकर कस्टम ने आरोपी से पूछताछ की। साथ ही जयपुर में यह सामान किसे देना था, इस पर भी कई जानकारी कस्टम को मिली हैं। कस्टम विभाग की टीम सोना तस्करों के नेटवर्क के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *