• October 15, 2025

शाहपुरा में शाीघ्र ही ब्लड़ बैंक की सुविधा मिलेगी- कलेक्टर बोहरा

 शाहपुरा में शाीघ्र ही ब्लड़ बैंक की सुविधा मिलेगी- कलेक्टर बोहरा

शाहपुरा में शिक्षकों की ओर से शिक्षक दिवस पर प्रांरभ किये गये रक्तदान व पौधरोपण शिविर का आयोजन शनिवार को लगातार 12 वीं बार आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह में लगातार 12 वर्षो से अनवरत रक्तदान करने वाले 12 रक्तदाताओं का जिला कलेक्टर ने औषधीय पौधा भेंट करके सम्मान किया। समाचार लिखे जाने तक 75 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान कर दिया है। शिविर के उद्घाटन मौके पर जिला कलेक्टर ने शांति के प्रतिक श्वेत कबूतरों को भी आसमान में उड़ाया।

समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपप्रधान गजराजसिंह राणावत, पीसीसी मेंबर संदीप महावीर जीनगर, डीएमएफटी मेंबर राजकुमार बैरवा, एवीएनएल के एससी बाबुलाल, एईएन धर्मराज बैरवा, जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वरलाल सौंलकी, पार्षद हमीद खां कायमखानी, एसीबीईओ भंवरलाल बलाई मौजूद रहे। भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मेडीकल टीम ने रक्तसंग्रहण का कार्य किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शाहपुरा कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने कहा कि शाहपुरा अब जिला बन गया है। यहां जिला स्तरीय सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का राज्य सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यहां के जिला चिकित्सालय में अब ब्लड बैंक की सुविधा मिले, ऐसी व्यवस्था शीघ्र ही की जायेगी तथा शाहपुरा के पीएमओ डा. अशोेक जैन को उन्होंने आज ही प्रस्ताव बना कर देने के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर बोहरा ने रक्तदान को जीवन में अनिवार्य हिस्सा बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि अब देहदान के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए। देहदान व रक्तदान से सामाजिक सद्भाव को न केवल बढ़ाया जा सकता है वरन लोगों को चिकित्सा के प्रति भी जागरूक किया जा सकता है। शाहपुरा में देबीलाल बैरवा की अगुवाई में 12 वर्षो से अनवरत चल रहे शिक्षकों के रक्तदान शिविर के प्रति लोगों की जागरूकता के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने कहा कि इससे आम जन को जोड़ने का प्रयास हो ताकि हर वर्ग लाभान्वित हो सकेगा। उन्होंनें आयोजक विद्यालय कुंडगेट उप्रावि में औषधीय पौधों के वन स्थापित होने व क्षेत्र में हरियाली विकसित करने के लिए नगर परिषद के सहयोग से शहरी मनरेगा योजना से लाभान्वित करने का आश्वासन भी दिया।

समारोह को पूर्व उपप्रधान गजराजसिंह राणावत, किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सुर्यप्रकाश ओझा, पुखराज जोशीने भी संबोधित किया। आयोजक संस्था प्रधान व रक्तदान शिविर संयोजक देबीलाल बैरवा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि 12 वर्ष से अनवरत चल रहे रक्तदान शिविर की पहचान शिक्षा विभाग में प्रदेशव्यापी हो चुकी है। उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन के लिए किये जा रहे प्रयासों की जाानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक सरोकारों के तहत रक्तदान शिविर के माध्यम से विद्यालय से जुड़ रहे भामाशाहों के सहयोग से यहां का विकास हो रहा है।

शिविर में रक्तदान करने वालों को औषधीय पौधा भेंट किया गया। समाजसेवी रामपाल बिड़ला की ओर से विद्याथियों को 100 स्कूल बेग वितरित किये गये। जिला कलेक्टर ने शुरूआत में पौधा रोपित किया। बाद में औषधीय वन का निरीक्षण किया। उनका गल्र्स स्कूल की छात्राओं के बैंड द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज्य शिक्षक अवार्डी परमेश्वर कुमावत ने किया। इस मौके पर शाहपुरा के जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सत्येंद्र मंडेला, परमेश्वर कुमावत, इन्दिरा धुपिया, सुर्यप्रकाश ओझा, शंकरलाल धाकड़, कैलाश कहार, कमलेश मीणा, सहित कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *