पुलिस ने 70 लाख की अवैध शराब पकडी,एक गिरफ्तार

जिला पुलिस ने अवैध शराब परिवहन तथा तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए हाईवे पर एक कंटेनर से अवैध शराब की बडी खेप पकडी है। शनिवार तडके हुई कार्रवाई में पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकडी गई अवैध शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई गई है। पकडी गई शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सदर थाना चौराहा पर नाकाबंदी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर नम्बरी आरजे 18 GA 4704 में 828 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे हुए को जप्त किया। कंटेनर में भरे हुये अवैध अंग्रेजी शराब के 828 कार्टूनों में तीन अलग अलग – मार्का की 9936 बोतलों सहित जप्त की हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कंटेनर चालक दिनेश कुमार जाट पुत्र खेताराम निवासी सांईयों का तला नेतराड थाना चोहटन जिला बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया। मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से की ई पूछताछ में उसने बताया कि अमृतसर पंजाब से भरकर गुजरात में किसी शराब माफिया को बेचने के लिए अवैध शराब ले जाई जा रही थी। इस संबंध में सदर थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
