• October 20, 2025

रैन बसेरा का उद्घाटन ,यात्रियों को समर्पित

 रैन बसेरा का उद्घाटन ,यात्रियों को समर्पित

नवादा सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत महुली के ग्राम सिसवाँ में शुक्रवार को यात्री यात्री सेड रैन वसेरा का जीर्णोद्धार के बाद पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के मुखिया विपिन कुमार सिंह ने की।यह यात्री सेड पूर्व मुखिया ग्राम पंचायत सिसवां के स्व शीतल प्रसाद सिंह के द्वारा बनवाया गया था । लंबे समय बीत जाने के कारण सेड की स्थिति जीर्णशीर्ण हो गई थी ।जिसका उद्घाटन कर आज जनता को समर्पित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि आप ग्रामीणों के सक्रियता के कारण ही यहां बड़े पैमाने पर विकास कार्य किया निश्चित तौर पर मेरे अधिकार क्षेत्र की जो चीज होगी उसमें मैं यहां के नागरिकों को हर संभव मदद करूंगा नागरिकों ने कार्यपालक अधिकारी का स्वागत किया कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि राजीव पार्क के जन्मदर में भी निश्चित तौर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र बोस उर्फ टुन्नी सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *