नगालैंड सीमा पर मेरापानी में बर्मीज सुपारी जब्त

असम और नगालैंड की सीमा पर स्थित मेरापानी में बर्मीज सुपारी फिर से जब्त की गई है। पुलिस ने आज बताया कि गुरुवार की रात में मेरापानी पुलिस ने छापा मारकर सुपारी माफिया के साथ तस्करी करने वाले एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।
मेरापानी पुलिस की छापेमारी में गुरुवार रात रातुल अली और ड्राइवर मतीजुल अली को गिरफ्तार किया गया। वाहन को पुलिस ने नेघरीबिल चौराहे पर रात में उस समय जब्त कर लिया जब वह नगालैंड से 909 ट्रक (एएस-02सीसी-6972) में बर्मीज सुपारी मेरापानी ले जा रहा था।
तस्करों ने गाड़ी के बीच में लाखों रुपये की सुपारी को ट्रायर से ढक दिया था। स्थानीय लोगों को शक है कि इस सुपारी सप्लाई के पीछे किसी बड़े तस्कर गिरोह का हाथ है।
गौरतलब है कि लंबे समय से अवैध कारोबार में लिप्त रातुल अली और उसके साथियों ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया था और सुपारी तस्करी में उसका नाम शामिल करने के लिए उसने मानहानि का मुकदमा करने की बात कही थी। लेकिन, उसकी रंगेहा
