• October 22, 2025

मूल समस्या से भटक रहे लोग, डेंगू देश की बड़ी समस्या: सैयद हसन

 मूल समस्या से भटक रहे लोग, डेंगू देश की बड़ी समस्या: सैयद हसन

खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश की बहुत सी समस्याओं में से एक बड़ी समस्या मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है। जिसमें डेंगू का प्रकोप तकरीबन हर साल बरसात के मौसम में भागलपुर सहित देश भर के लोग झेलने को मजबूर हो जाते हैं।

इस बीमारी की वजह से बड़ी संख्या में मौत हो जाती है जो बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि बिडम्बना यह है कि जनता के मूल सवालों से खूद जनता ही दूर होती जा रही है। यूसीसी, भारत-इंडिया का नामांतरण जैसा विषय जिससे आम जनता को सीधे किसी किस्म का लाभ मिलने वाला नहीं है। फिर भी देश भर में इन्हीं विषयों पर डिबेट हो रही है। अगर डेंगू पर सवाल किया जाए कि इस बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए देश भर में कौन सी योजना चलायी जा रही है। इसका किसी को पता नहीं है, ना ही इसपर कोई सवाल किए जाते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *