• January 2, 2026

बेगूसराय में ट्रक-कार की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

 बेगूसराय में ट्रक-कार की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)- 28 के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड पर रात को ट्रक एवं कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

हादसा बरौनी थाना क्षेत्र स्थित जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर निवासी रणधीर कुमार के रूप में हुई है। घायलों में रणधीर की बहन बेगूसराय पोखरिया निवासी ममता सिन्हा तथा भांजा अक्षित राज एवं दीक्षित राज हैं।

पुलिस के मुताबिक आपूर्ति विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत रणधीर कुमार अपनी बहन एवं भांजा के साथ तेघरा थाना क्षेत्र के बदलपुरा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर ऑल्टो कार से बेगूसराय लौट रहा था। ओवरब्रिज के समीप आगे चल रहे ट्रक चालक ने बीच सड़क पर ही अचानक मोड़ पर रोक दिया। इसके कारण पीछे आ रही कार टकरा गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *