ट्रक से मुक्त कराए गए 42 मवेशी

राजधानी गुवाहाटी के ग्रामीण इलाका सोनापुर में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा रहा है। पशु तस्कर विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना कर पशुओं को मेघालय के पशु बाजार में ले जाने की कोशिश करते हैं।
इसी कड़ी में आज सोनापुर थाना पुलिस की ईजीपीडी टीम ने पश्चिम बंगाल के नंबर प्लेट वाले एक एक ट्रक (डब्ल्यूबी-45-5893) को रोककर तलाशी ली। मेघालय ले जाने की कोशिश कर रहे तस्करों के चंगुल से 42 जीवित मवेशियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
