• January 20, 2026

हिसार : सांसद कोटे से पांच गांवों के लिए पानी के टेंकर वितरित

 हिसार : सांसद कोटे से पांच गांवों के लिए पानी के टेंकर वितरित

आमजन की पेयजल संबंधी समस्या को दूर करने के उद्देश्य के उद्देश्य से सांसद बृजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार हांसी क्षेत्र के पांच गांवों के लिए पानी के टेंकर वितरित किए गए। हांसी के विश्राम गृह से बुधवार को गांव घिराय, मुजादपुर, सुल्तानपुर, ढ़ाणा व दयाल सिंह कॉलोनी के लिए सांसद कोटे से ये टेंकर वितरित किए गए।

टेंकर वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता सातबास के प्रधान बलवान मलिक एवं पूर्व चेयरमैन रामचंद्र यादव ने की। इसके उपरांत आगामी दो अक्तूबर को जींद में होने वाली मेरी आवाज सुना रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी निर्धारित की। युवा शक्ति बदलाव की ओर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिवाच ने कहा कि ग्रामीणों की मांग अनुसार सांसद के निर्देशानुसार पानी के टैंकर वितरित किए गए है, इसके बाद ग्रामीणों के समक्ष आने वाली पेयजल समस्याओं में कमी आएगी तथा उन्हे सुविधा होगी।

अशोक सिवाच ने कहा कि जल ही जवीन है, इस नजरिए से सांसद की यह पहल बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि आमजन लोगों प्रत्येक समस्या का निवारण करने सांसद बृजेंद्र सिंह कृत संकल्पित है। जींद में होने वाली मेरी आवाज सुनो रैली बारे अशोक सिवाच ने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां निर्धारित की गई है, जो कि गांव-गांव जाकर लोगों को रैली का निमंत्रण देंगे।

इस अवसर पर उदयवीर पूनिया, उमरा के सरपंच विनोद मलिक, रामचंद्र घिराय, मास्टर सतपाल घिराय, शमशेर मलिक मुजादपुर, महावीर मुजादपुर, राजेश मेंबर मुजादपुर, सुल्तानपुर बीडीसी मेंबर, दयाल सिंह सरपंच श्याम, कुलदीप कुंभा, मेट संगठन के प्रधान जगत सिंह, अनिल श्योराण, बबलू खरड़, विनोद चानौत, नवीन राजोरा हाजमपुर, हितेश सिसाय, सुरेंद्र मसूदपुर, जयसिंह प्रेम नगर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *