• October 17, 2025

जसोल मां के आशीर्वाद से हर काम सफल होता- विधायक हमीरसिंह भायल

जगतजननी मां भटियाणी के दर्शन कर की खुशहाली की मंगल कामना

जसोल- भारतीय जनता पार्टी सिवाना से लगातार तीसरी बार विधायक बने हमीरसिंह भायल ने सोमवार को जसोलधाम पहुंच जगतजननी श्री राणीसा भटियाणीसा के चरणों मे धोक लगाई। विधायक भायल ने श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के मंदिरों में दर्शन कर क्षेत्र की उन्नति एवं खुशहाली की मंगल कामना की। भायल के जसोलधाम पहुंचने पर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल व गुलाबसिंह डंडाली द्वारा भव्य स्वागत किया। दर्शन उपरांत मंदिर प्रांगण में विधायक हमीरसिंह भायल ने संत महामंडल अध्यक्ष दिल्ली (एनसीआर) व जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता तथा दुधेश्वर महादेव मठ (गाजियाबाद) महन्त श्री नारायणगिरी जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री राणीसा भटियाणीसा का आशीर्वाद हमेशा मुझे मिला है। जिसकी बदौलत सिवाना की देवतुल्य जनता का तीसरी बार सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि में जसोलधाम जब भी आया मुझे मां ने खाली हाथ नही भेजा। हर बार मेरी मुराद को पूरा किया। इस बार भी सिवाना से टिकिट मिलने के बाद मेने माँ के दर्शन कर अपना प्रचार शुरू किया और आज में जीत के साथ यंहा पहुंचा। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा संघर्ष करने के बाद ही कुछ न कुछ मिलता है। कहते हैं जसोल मां का आशीर्वाद लेने आएं तो काम सफल होता है तो आज मां ने भी आशीर्वाद दे दिया है। जब भगवान का आशीर्वाद साथ है तो रास्ते में कौन खड़ा हो सकता है। ओर कौन रुकावट बन सकता है। उन्होंने कहा कि माँ से जो मन्नत मांगने आते हैं। उन्हें कभी खाली हाथ नही भेजा। साथ ही इस स्थान पर आने वाले नेताओं का भी मानना है कि जसोल मां की कृपा से ही उन्हें जीत प्राप्त होती है। इस दौरान मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जसोल ग्राम के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *