पीएम मोदी पहुंचे आडवाणी के घर, भारत रत्न नेता को दी जन्मदिन की बधाई — नेताओं ने भी जताया सम्मान
नई दिल्ली, 9 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने इस मौके पर आडवाणी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। मुलाकात के दौरान आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें दूरदर्शी और निस्वार्थ भाव से देशसेवा में समर्पित नेता बताया। वहीं, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने भी एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा कर आडवाणी के योगदान को सलाम किया।
पीएम मोदी ने घर जाकर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आडवाणी का जीवन भारतीय राजनीति की नैतिकता और समर्पण का प्रतीक है। पीएम मोदी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए उनके स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। मुलाकात के दौरान का दृश्य भावनात्मक रहा — जब आडवाणी ने पीएम मोदी का हाथ थामे मुस्कुराते हुए आशीर्वाद दिया। गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कृषि मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर पहुंचे और बधाई दी।
दूरदर्शिता और सिद्धांतों के प्रतीक
पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। एक महान दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता से संपन्न राजनेता, जिनका जीवन भारत की प्रगति और लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि आडवाणी जी के योगदान ने भारत के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी लिखा, “अपने सुदीर्घ सामाजिक और संसदीय जीवन के माध्यम से आडवाणी जी ने सदैव राष्ट्र कल्याण को प्राथमिकता दी। ईश्वर उन्हें स्वस्थ और प्रसन्न बनाए रखे।” इन संदेशों ने यह स्पष्ट किया कि भाजपा परिवार और देश के राजनीतिक वर्ग में आडवाणी के प्रति गहरा सम्मान आज भी बरकरार है।
नेताओं ने जताया सम्मान और आभार
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा, “भाजपा परिवार के आधारस्तंभ, हमारे मार्गदर्शक तथा असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, पूर्व उपप्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनका जीवन त्याग और राष्ट्रसेवा की अद्वितीय मिसाल है।” वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “राजनीति में शुचिता और सेवा के प्रतीक आडवाणी जी ने भाजपा की जड़ों को सींचकर उसे विशाल वटवृक्ष बनाया। प्रभु श्री राम की कृपा उन पर सदैव बनी रहे।” नेताओं के इन संदेशों ने आडवाणी के जीवन और योगदान को फिर से राष्ट्र के केंद्र में ला दिया, जिसने दशकों तक भारतीय राजनीति की दिशा तय की।